Homeराज्यो से ,slider news,
30 भट्ठियां, 300 हलवाई, 15 एकड़ में लगेगा टेंट -मथुरा में हो रहीं ऐसी तैयारियां

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 13 नवंबर को जनपद में प्रवेश करेगी। कोटवन बॉर्डर पर यात्रा का पहला पड़ाव सेल्स टैक्स परिसर में खाली पड़ी भूमि पर होगा। जहां तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं। पदयात्रा का 13 नवंबर को जिस जगह दोपहर का पड़ाव होगा, वहां जमीन को समतल किया जा रहा है।यात्रा की व्यवस्था देख रहे कोसीकलां प्रभारी अंकित मिश्रा एवं सहयोगी सभासद लवली वर्मा ने बताया कि कोटवन बॉर्डर पर सेल्स टैक्स परिसर और मंडी समिति परिसर में मजदूर जमीनी भट्ठी तैयार कर रहे हैं। यहां 15-15 जमीनी भट्ठी बनाई जा रही हैं। इसके अलावा 50 से ज्यादा गैस भट्ठी का भी इंतजाम किया जा रहा है। जमीनी भट्ठियों पर बड़ी-बड़ी कढ़ाई में दाल, सब्जी बनाई जाएंगी।

पदयात्रा में चलने वाले यात्रियों के लिए 300 से ज्यादा हलवाई खाना तैयार करेंगे। वहीं इतने ही लोग अन्य व्यवस्थाओं को देखेंगे। यात्रियों के लिए खाना 15 से ज्यादा जगह पर स्टॉल लगाकर परोसा जाएगा। इस दौरान गंदगी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। पदयात्रियों के लिए खाना स्टील प्लेट में परोसा जाएगा।

डिस्पोजल का प्रयोग नहीं किया जाएगा। पदयात्रा में चलने वाले यात्रियों का उत्तर प्रदेश में रात का पहला पड़ाव मंडी समिति परिसर में रहेगा। मिश्रा ने बताया कि करीब 12 से 15 एकड़ में पड़ाव स्थल पर ही टेंट लगाए जाएंगे, जहां यात्री रहेंगे। रात्रि विश्राम के दौरान महाराज जी भी वहीं विश्राम करेंगे। सभी व्यवस्था 12 नवंबर से पहले ही पूरी कर ली जाएंगी। 



Share This News :