Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे; बंपर जीत के बाद JDU ने किया ट्वीट, फिर कर दिया डिलीट

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। राज्य में एक बार फिर से एनडीए सरकार की वापसी हो रही है। दोपहर दो बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए डबल सेंचुरी लगा चुका है, जबकि महागठबंधन की हालत खराब है। भाजपा पहले नंबर की पार्टी बनते हुए 90 से ज्यादा सीटों पर बढ़त हासिल कर चुकी है, जबकि दूसरे नंबर पर जेडीयू है, जो 79 सीटों पर आगे चल रही। इस बीच, जेडीयू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पू्र्व में ट्विटर) पर एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जो चर्चा में आ गया। दरअसल, जेडीयू ने लिखा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री थे और आगे भी रहेंगे। हालांकि, कुछ देर में इसे पार्टी ने डिलीट कर दिया।

 

जेडीयू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''न भूतो, न भविष्यति... नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।'' पार्टी ने यह पोस्ट करने के बाद कुछ देर बाद ही इसे हटा भी दिया, जिससे तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं। उल्लेखनीय है कि बिहार में एनडीए ने नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा था। एनडीए के नेता ये कहते रहे कि सीएम पद के लिए जगह नहीं खाली है, लेकिन कभी भी खुलकर नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे, यह बात नहीं कही। पिछले चुनाव में भाजपा के मुकाबले जेडीयू को काफी कम सीटें आई थीं, लेकिन फिर भी भाजपा ने नीतीश कुमार को ही सीएम बनाया। इस बार भाजपा राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनते हुए एनडीए गठबंधन में ही बड़े भाई की भूमिका में हो गई है।

 

प्रचंड जीत की ओर एनडीए

बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर बढ़त हासिल करते हुए प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है। भाजपा नंबर एक पार्टी बनी हुई है, जबकि दूसरे नंबर पर जेडीयू है। इसके अलावा, चिराग पासवान की पार्टी भी 21 सीटों पर आगे चल रही है। हम , आरएलएम चार-चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, महागठबंधन को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। आरजेडी महज 28 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस छह, वाम दलों को पांच सीटों पर बढ़त है। भाजपा का यह प्रदर्शन उसे राजनीतिक रूप से और मजबूत करेगा और पिछले साल के लोकसभा चुनाव में मिले झटके की बहुत हद तक भरपाई करेगा। दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा के लगातार शानदार प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में बिहार विधानसभा चुनाव के यह रुझान सामने आए हैं।

Share This News :