Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री ने नेताओं को कसा ,कहा व्यान न दें -चुप रहें

बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बैठक बुलाकर पार्टी नेताओं पर शिकंजा कसते हुए उन्हें चुप रहने लोगों  की समस्याएं सुनने को कहा है।  संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने पार्टी नेताओं को चुप रहने और आमजन की समस्याएं सुनने की सख्त हिदायत दी है। हितानंद शर्मा ने इंदौर में भाजपा दफ्तर में बैठक की है,  जिसमें महापौर भार्गव, एमआइसी सदस्य अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे। नेताओं को अनावश्यक बयानों पर चुप रहने के निर्देश दिए गए हैं। संगठन महामंत्री इस पर सख्ती से पालन करने को कहा है।  गौर करने वाली बात है कि इंदौर दूषित पानी मौतों के मामले में बीजेपी नेताओं के बयानों ने सरकार और पार्टी की खासी किरकिरी कराई है। इसी को लेकर संगठन ने सख्त रुख अपनाया है।

 

Share This News :