Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
फूल सिंह बरैया ने भड़काई चिंगारी - प्रदेश भर में विरोध जारी, CM ने राहुल गांधी से की ये मांग

 मध्यप्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के SC-ST महिलाओं और दुष्कर्म से जुड़े विवादित बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। प्रदेश भर में उनके विरोध में पुतला दहन हो रहे हैं। भाजपा ने भी इस बयान का कड़ा विरोध किया है। बरैया के बयान पर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि, मैं फूल सिंह बरैया के बयान की निंदा करता हूं। कांग्रेस विधायक समाज में जहर घोलने का काम रहे हैं, राहुल गांधी को उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। सीएम  ने कहा कि राहुल गांधी को  ऐसे में उन्हें फूल सिंह बरैया के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। राहुल गांधी उन्हें पार्टी से बहार करें और सस्पेंड करके ये बताएं कि समाज के बाकी वर्गों के प्रति भी उनकी संवेदनाएं हैं। सीएम डॉ यादव ने आगे कहा कि, फूल सिंह बरैया एक विधायक है ऐसे में उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

 

Share This News :