Homeराज्यो से ,
दिल्ली: परीक्षा में बैठने नहीं दिया तो विद्यार्थियों ने अध्यापक को मारा चाकू

पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में दो छात्रों ने अपने अध्यापक को इसलिए चाकू मार दिए क्योंकि उसने उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया था। अध्यापक को घायल अवस्था में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां अध्यापक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस बावत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी छात्रों के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना सोमवार की है।

पश्चिमी जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी छात्रों की पहचान कर ली गई हैं। पुलिस को शाम 5 बजे सूचना मिली थी की एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है, पुलिस के मुताबिक दोनों ही छात्र नाबलिग हैं, यह वारदात उस वक्त हुई जब अध्यापक वापस स्कूल से घर जाने के लिए लौट रहा था। इस दौरान ये दोनों छात्र शिक्षक के पास पहुंचे और उसे रोक लिया। शिक्षक कुछ समझ पाते, इससे पहले एक आरोपी छात्र ने चाकू निकाला शिक्षक मुकेश कुमार को धमकाने लगे। फिर एक चाकू उनके पेट में मार दिया, इसके बाद शिक्षक ने भागने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपियों ने जांघ और पीठ में भी चाकू घोंप दिया। वारदात करने के बाद दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गये। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित शिक्षक को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करा दिया।

सूत्रों ने बताया कि मुकेश कुमार गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (किराड़ी मोड़) में शिक्षक हैं। उनको चाकू एक छात्र ने मारना वहीं दूसरा आरोपी भी इसी स्कूल की 12वीं कक्षा में पढ़ता है। दोनों ही आरोपी छात्र लंबे अर्से से स्कूल नहीं आ रहे थे। इस कारण उनकी उपस्थिति कम थी। जिसके बाद मुकेश ने उन्हें परीक्षा में बैठने से मना कर दिया था। सोमवार को हिन्दी के पेपर देने के लिए यह आरोपी छात्र पहुंचा तो मुकेश ने मना कर दिया था। वापसी में उन्हें चाकू मार दिया गया। 12 सितंबर को मुकेश कुमार ने एक आरोपी छात्र को परीक्षा में बैठने से मना किया था। पुलिस ने पीड़ित शिक्षक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। वहीं स्कूल में दर्ज छात्रों के रिकॉर्ड के आधार पर उनके लिए दबिश डाली जा रही है।

Share This News :