Homeव्यापार ,
अब स्लो इंटरनेट पर भी होगी स्मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग, जानिए कैसे

फेस्टिव सीजन पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी रणनीति बदल रही हैं। वह उन लोगों के लिए भी चीजें आसान कर रही हैं, जो धीमा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं।
अगर आप अब तक स्लो इंटरनेट या फिर महंगे डेटा प्लान की वजह से फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसे ऐप से ऑनलाइन शॉपिंग करने से कतराते थे, तो अब आपके हिसाब से ये कंपनियां बदल रही है। भारत की टॉप ई कॉमर्स कंपनियां अब अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए अपने मोबाईल ऐप को नए सिरे से डिजाइन कर रही है। जिससे वो कम डेटा कंज्यूम करें और 2जी जैसी स्लो स्पीड वाले मोबाइल इंटरनेट स्पीड पर भी आसानी से चल सकें।
दुनिया की नंबर 1 ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेज़न ने भी अपने ऐप का लाइट वर्जन लांच कर दिया है, जो फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रख कर बनाया गया है। ये ऐप खास कर उन भारतीय कंज्यूमर्स के लिए है, जो 3जी या 4जी नेटवर्क पर नहीं है।
आंकड़ों के मुताबिक भी भारत में साल की शुरूआत से हीऑनलाइन शॉपिंग करने वाले कंज्यूमर की तादाद 5 से 6 करोड़ पर आ कर रूकने लगी है। जाहिर है कि ग्रोथ का अगला बूस्ट अब छोटे शहरों और कस्बों से ही आएगा, जहां 3जी-4जी अब तक नहीं पहुंचा है। इसीलिए गूगल हो या अमेज़न सब अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए अब चलो गांव की और के नारे पर अमल कर रहे है।

Share This News :