Homeप्रमुख खबरे,वायरल न्यूज़,slider news,
जब कोर्ट में तोते ने दी गवाही, पत्नी ने चलाई थी पति पर गोली

अमेरिका में एक अदालत ने हत्या के मामले में एक पालतू तोते की गवाही के आधार पर एक महिला को उसके पति की हत्या का दोषी करार दिया है. यह अपने आप में एक हैरान कर देने वाला मामला है, जिसमें अदालत ने आरोपी को तोते की गवाही के बाद दोषी मान लिया.दरअसल मामला अमेरिका के मिशीगन शहर का है. जहां दो साल पहले मार्टिन नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. à¤‰à¤¸ वक्त मार्टिन की पत्नी ग्लेन्ना घर में मौजूद थी. उसने खुद भी आत्महत्या की कोशिश की थी. बावजूद इसके जांच अधिकारियों को मृतक की पत्नी पर ही शक था.

Share This News :