Homeखेल ,
बैन के बाद मर जाना चाहते थे श्रीसंत

स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे क्रिकेटर एस. श्रीसंत को बड़ी राहत मिली है. सोमवार को केरल हाई कोर्ट ने बीसीसीआई द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है. श्रीसंत पर यह प्रतिबंध आईपीएल-6 (2013 ) स्पॉट फिक्सिंग मामले में लिप्त पाए जाने पर लगा था. इसी साल श्रीसंत ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली थी.श्रीसंत ने 12 दिसंबर 2013 को जयपुर के शेखावत परिवार से ताल्लुक रखने वाली अपनी गर्लफ्रेंड भुवनेश्वरी कुमारी से शादी कर ली थी. दोनों की शादी केरल के श्री कृष्ण मंदिर में हुई. à¤¸à¤¿à¤¤à¤‚बर 2013 में श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन बैन लगाया गया था. इसी महीने श्रीसंत और भुवनेश्वरी की शादी होने वाली थी.एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में भुवनेश्वरी ने बताया था कि एक दिन सुबह 7 बजे से ही मेरे पास फोन आने लगे थे और फोन पर मुझे कहा गया कि मैं न्यूज चैनल देखूं, मैंने सोचा कि शायद हमारी शादी को लेकर कोई खबर होगी लेकिन जब मैंने खबर देखी तो श्रीसंत की गिरफ्तारी की खबर देखकर मैं हैरान रह गई.भुवनेश्वरी ने बताया कि मैंने कई चैनल बदलकर देखे लेकिन हर तरफ एक ही खबर देखकर मैं रोने लगी. सबसे पहले मैंने श्रीसंत की बहन और मां को यह देखने के लिए फोन किया कि वो लोग ठीक हैं या नहीं इसके बाद मैंने अपने पिता को फोन किया.वहीं श्रीसंत ने बताया था कि बैन लगने के बाद मैं सोचने लगा था कि मैं फिर से खेलूंगा या नहीं. मैं उस समय अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोचने लगा था, मैंने उस समय अपने माता पिता के बारे में भी सोचा फिर मुझे लगा कि उनके 3 और बच्चे हैं और मैं नहीं होऊंगा तो भी वो मेरे रह लेंगे.

Share This News :