Homeखेल ,
गौतम गंभीर राजनितिक पिच से आउट

 बीजेपी सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने  भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से उन्हें राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का आग्रह किया। यानि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसे लेकर उन्होंने खुद ऐलान किया है। गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमितशाह को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!

Share This News :