Homeदेश विदेश ,खास खबरे,slider news,
हिंदी चीनी भाई-भाई

भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा का बड़ा बयान आया है. बुधवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान दलाई लामा ने कहा कि डोकलाम विवाद कोई सीरियस मुद्दा नहीं है, लेकिन दोनों देशों को एक दूसरे के पड़ोस में ही रहना है. उन्होंने कहा कि अगर इस मुद्दे पर गलत प्रोपेगैंडा चलाया जाता है तो दोनों देशों में बात बिगड़ सकती है.

 

दलाई लामा बोले कि किसी भी देश को चलाने वाले उसके नागरिक ही होते हैं, एक देश में स्वतंत्र प्रेस का होना जरूरी है. हमारा तिब्बत समाज लोकतंत्र में विश्वास करता है, चीन को भी लोकतंत्र अपनाना चाहिए.

दलाई लामा ने कहा कि दोनों देशों के बीच में à¤¹à¤¿à¤‚दी-चीनी भाई-भाई à¤¹à¥€ एक अंतिम फैसला है, दोनों बड़े देश हैं और दोनों को साथ ही रहना है. उन्होंने कहा कि भारत में उन्हें एक आजादी मिलती है, मैं यहां पर काफी कुछ कर सकता हूं. जहां पर आजादी नहीं है वो जगह मुझे पसंद नहीं है.

Share This News :