Homeखेल ,
कोहली ने श्रीलंका में मनाया आजादी का जश्न, UP के मदरसों में भी लहराया तिरंगा

कैंडी/नई दिल्ली.विराट कोहली ने श्रीलंका के कैंडी में तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया। उनके साथ हेड कोच रवि शास्त्री और टीम मेंबर्स भी मौजूद थे। उधर, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में 103 साल के फ्रीडम फाइटर बिजय कुमार दत्ता ने तिरंगा फहराया। वहीं, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजादी के मौके पर अनाथ बच्चों बस्ते और किताबें दीं। बच्चे भारत का भविष्य- योगी...

- योगी आदित्यनाथ ने कहा, "बच्चे भारत का भविष्य हैं।' उन्होंने सवाल किया िक क्या हम अपने जीवन का एक-एक पल दुनिया का सामने भारत को शक्ति के रूपमें स्थापित करने में देंगे।?'
- यूपी में मदरसों में तिरंगा फहराया गया। अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में भी आजादी का जश्न मनाया गया।
वाघा बॉर्डर पर बांटी मिठाइयां
- वाघा-अटारी बॉर्डर पर जवानों ने मिठाइयां बांटी। पाकिस्तान के जवानों से भी भारत के जवानों ने मुलाकात की।
- हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव ने 100 फीट लंबा तिरंगा फहराया।
प्रोटोकॉल तोड़कर बच्चों से मिले मोदी
- स्पीच के बाद मोदी का काफिला रवाना हुआ। लेकिन, थोड़ी दूर जाकर उनका काफिला रुक गया। प्रोटोकॉल तोड़कर मोदी कार से निकले और सीधे बच्चों के बीच जा पहुंचे। 5 मिनट से ज्यादा वक्त तक मोदी बच्चों के बीच रहे। ऐसा पहली बार नहीं है कि मोदी ने बच्चों से मिलने के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा हो। इससे पहले भी आजादी के मौके पर वे ऐसा करते रहे हैं।
हर कश्मीरी को गले लगाकर समस्या सुलझाएंगे: मोदी
- आजादी मिलने के 70 साल पूरे होने पर नरेंद्र मोदी ने लाल किले से स्पीच दी। इंडिपेंडेंस-डे पर अपनी चौथी स्पीच में उन्होंने सवा सौ करोड़ भारतीयों से न्यू इंडिया के लिए संकल्प लेने की अपील की।
- मोदी ने गोरखपुर अस्पताल मेें बच्चों की मौत पर दुख जाहिर किया तो आस्था के नाम पर हो रही हिंसा और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर भी बोले। कश्मीर की समस्या को सुलझाने का मंत्र बताते हुए मोदी ने कहा कि ना गोली से, ना गाली से... ये समस्या हर कश्मीरी को गले लगाने से सुलझेगी।

Share This News :