Homeखेल ,
बिस्किट तो नहीं, यह चीज प्रतिबंधित हो गई श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम में

दांबुला। à¤…पने खिलाड़‍ियों के फिटनेस स्तर से चिंतित श्रीलंकाई टीम प्रबंधन ने टीम के ड्रेसिंग रूम में मिठाई पर प्रतिबंध लगा दिया है। श्रीलंकाई टीम इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है और खिलाड़‍ियों की बढ़ती तोंद को लेकर उसे आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं। 

भारत के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज में सफाए के बाद श्रीलंका को पहले वनडे में रिकॉर्ड हार का सामना करना पड़ा है। कुछ समय पहले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के जल्दी बाहर होने पर देश के ‍खेलमंत्री ने खिलाड़‍ियों की बढ़ती तोंद की जमकर आलोचना की थी। टीम की फिटनेस समस्या का सामना करने के लिए फिजियो निर्मला और ‍ट्रेनर निक ली ने ड्रेसिंग रूम में मिठाई पर प्रतिबंध लगाकर इसकी जगह प्रोटिन वाली डाइट शुरू कर दी है।

टीम के मैनेजर असांका गुरुसिंघे ने कहा कि फिजियो और ट्रेनर ने टीम के ड्रेसिंग रूम में मिठाई खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, ऐसा उन्होंने खिलाड़‍ियों की फिटनेस के मद्देनजर किया है। खिलाड़ी इस बैन का समर्थन कर रहे हैं। बिस्किट बैन की मुझे कोई जानकारी नहीं है। 

एक स्थानीय अखबार ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि श्रीलंकाई खिलाड़‍ियों के बिस्किट खाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप दौर से बाहर होने के बाद श्रीलंकाई खेलमंत्री ने खिलाड़‍ियों की फिटनेस पर उंगलियां उठाई थी। खिलाड़‍ियों की बढ़ती तोंद के चलते श्रीलंकाई टीम की कमजोर फील्डिंग देखने को मिल रही है।

 

 

Share This News :