Homeदेश विदेश ,खास खबरे,slider news,
डोकलाम के बाद ब्रिक्स सम्मेलन में जिनपिंग से मिले पीएम मोदी

 à¤¬à¥à¤°à¤¿à¤•à¥à¤¸ सम्मेलन में हिस्सा लेने गए पीएम मोदी ने डोकलाम के बाद पहली बार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत जारी है। दोनों की इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है।

43 पेज के शियामीन घोषणा-पत्र में चीन समेत पांचों सदस्य देशों ने आतंकवाद की एक स्वर से निंदा करते हुए उसका मिलकर मुकाबला करने का संकल्प लिया। आतंक पर अब तक पाक का समर्थन करने वाला चीन भी चार अन्य देशों के दबाव में झुकने को मजबूर हुआ। पुतिन, जिनपिंग, मोदी, जूमा और टेमर एकजुट

शियामीन शिखर सम्मेलन की सबसे ब़़डी उपलब्धि आतंकवाद के मुद्दे पांचों सदस्य देशों के शासन प्रमुखों का एकजुट होना रहा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर और द अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा की।

Share This News :