Homeराज्यो से ,अपना मध्यप्रदेश,
22 आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी

भोपाल। à¤—ांधी जयंती के दिन भिंड के एक हवलदार रामकुमार शुक्ला द्वारा आत्महत्या की घटना का ऑडियो वायरल होने के बाद शासन ने  एसपी अनिल सिंह कुशवाह का तबादला कर दिया। वहीं विवादों से घिरे व चांचौड़ा से भाजपा विधायक ममता मीना के पति आगर-मालवा जिले के एसपी आरएस मीना को हटाकर सेनानी 26वीं वाहिनी बनाया गया है।

सरकार ने कुशवाह और मीना समेत प्रदेश के 11 जिलों के पुलिस कप्तान बदलते हुए 22 आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। सरकार ने जिन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हटाया है, उनमें आगर-मालवा, बुरहानपुर, बड़वानी, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोक नगर, भिंड, सिंगरौली, सीधी, डिंडौरी जिल शामिल हैं।

इनमें भिंड से एसपी बुरहानपुर, बड़वानी समेत 11 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 22 आईपीएस अधिकारी बदले भाजपा विधायक के विवादित एसपी पति को आगर-मालवा से हटाया कुशवाह को हटाकर बड़वानी एसपी प्रशांत खरे को वहां भेजा गया है। वहीं हाल में एसपी बुरहानपुर बनाकर भेजे गए आरआरएस परिहार को शासन ने कप्तानी से हटाकर सेनानी 10वीं वाहिनी सागर की जिम्मेदारी सौंपी है।

 

 

Share This News :