Homeवायरल न्यूज़,
हिंदू परंपराओं के भीतर बुद्ध की छांव, धर्मांतरण का उत्‍सव और काल बाह्य होता à¤

नागपुर स्थित दीक्षाभूमि वह पावन स्थली है, जहां डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने 14 अक्टूबर , 1956 को बौद्ध धर्म अपनाया और उनसे प्रभावित 10,000 से ज्यादा लोगों को अपने हाथों से धम्म दीक्षा ग्रहण किया। गौरतलब है कि 1956 के धर्मांतरण की घटना के बाद से हर वर्ष विजयादशमी या 14 अक्टूबर के दिन लाखों की संख्या में लोग अलग-अलग राज्यों से दीक्षाभूमि आते हैं, और धर्मांतरण करते है। हालांकि मीडिया द्वारा नज़रअंदाज़ किए जाने के कारण मुख्य धारा की राजनीति द्वारा इसे नज़रअंदाज किया रहा है।

Share This News :