Homeवायरल न्यूज़,
मंगलवार के दिन भूलकर नहीं खरीदनी चाहिए ये चीजें, हनुमान जी हो जाते हैं रुष्ट

कुंडली में मंगल ग्रह को मजबूत करने और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंगलवार के दिन को बहुत ही लाभकारी माना गया है. लेकिन कुछ ऐसे भी काम होते हैं, जिन्हें मंगलवार के दिन नहीं करनी चाहिए. साथ आज कुछ चीजों को घर लाने से भी बचना चाहिए. इसलिए मंगलवार के दिन इन चीजों की खरीदारी न करें.कांच का सामान: मंगलवार के दिन कांच या शीशे का सामान खरीदने से बचना चाहिए. मान्यता है कि, मंगलवार के दिन कांच का सामान खरीदने से हनुमान जी रुष्ट होते हैं और आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े भी नहीं खरीदने चाहिए. ऐसा करना आपके मुसीबत का कारण भी बन सकता है. साथ ही इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए. मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र को सबसे अच्छा माना जाता है.श्रृंगार का सामान: मंगलवार के दिन महिलाओं को श्रृंगार से जुड़े सामान की खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए. मान्यता है कि, मंगलवार के दिन महिला अगर सौंदर्य प्रसाधान से जुड़ी चीजों की खरीदारी करती है तो इससे वैवाहिक रिश्तों में कड़वाहट आती है. सौभाग्य वृद्धि के लिए सोमवार और शुक्रवार के दिन श्रृंगार का सामान खरीदना सबसे अच्छा माना जाता है.दूध से बनी चीजें: मंगलवार के दिन दूध से बनी चीजें जैसे मिठाई, बर्फी, रबड़ी आदि की खरीदारी बाहर से न करें. दूध या सफेद रंग का संबंध चंद्रमा से होता है. चंद्रमा और मंगल एक दूसरे के विरोधी हैं. ऐसे में मंगलवार के दिन चंद्र ग्रह जुड़े सामान की खरीदारी करने या दान करने से मंगल ग्रह का बुरा प्रभाव पड़ सकता है.नया घर: मंगलवार के दिन नए घर की खरीदारी करना भी शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता है कि मंगलवार के दिन नया घर खरीदने से घर के मुखिया का स्वास्थ खराब रहता है. घर खरीदने के साथ ही इस दिन नए घर की नींव रखना, भूमि पूजन, निर्माण कार्य आदि की शुरुआत आदि भी न करें.

Share This News :