Homeखेल ,
NZ के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए धवन की टीम में वापसी,‍ ‍अश्विन-जडेजा नजरअंदाज

मुंबई। à¤°à¤µà¤¿à¤šà¤‚द्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम में शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 22 अक्टूबर से मुंबई में शुरू होगी। इसके बाद दूसरा वनडे 25 अक्टूबर को पुणे में तथा तीसरा वनडे 29 अक्टूबर को कानपुर में होगा। भारतीय सिलेक्टर्स ने एक बार फिर अश्विन और जडेजा को नजरअंदाज किया और युवा स्पिनरों युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर भरोसा जताया।

धवन पत्नी की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने पारी की शुरुआत की थी और लगातार चार मैचों में फिफ्टी लगाई थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या धवन की वापसी के बाद रहाणे को मौका मिल पाएगा।

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई, लेकिन बल्लेबाज केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया गया। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

कार्तिक को उनके पिछले अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छे प्रदर्शन और दुलीप ट्रॉफी में बनाए ढेरों रनों की वजह से इनाम मिला। कार्तिक दुलीप ट्रॉफी में प्रियंक पांचाल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वैसे भी युवा रिषभ पंत के फॉर्म में नहीं होने की वजह से कार्तिक का काम आसान हो गया। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया, इसके चलते अब केएल राहुल बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से या फिर रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे।

टीम : à¤µà¤¿à¤°à¤¾à¤Ÿ कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्रसिंह धोनी, हार्दिक पांड्‍या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।

 

 

Share This News :