Homeखेल ,
पिच फिक्सिंग में क्यूरेटर सस्पेंड, होगा पुणे वनडे

नई दिल्ली। à¤ªà¥à¤£à¥‡ में भारत और न्यूजीलेंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे पर संकट के बादल छट गए हैं। बीसीसीआई के मैच रेफरी द्वारा पिच का मुआयना करने के बाद इसे फिट बताया गया है औरइसके बाद कहा जा रहा है कि यहां मैच होगा। बीसीसीआई के एक्टिंग प्रेसिडेंट सीके खन्ना ने कहा है कि बोर्ड के रेफरी मे पिच देख ली है और मैच खेला जाएगा।

इससे पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए बोर्ड ने पिच क्यूरेटर पांडुरंग सालगांवकर को सस्पेंड कर दिया है। à¤®à¥€à¤¡à¤¿à¤¯à¤¾ रिपोर्ट्स के अनुसार एक टीवी चैनल ने पुणे में पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर पांडुरंग का स्टिंग जारी किया है। इस स्टिंग में पांडुरंग कैमरे पर पिच से जुड़े सारे राज खोलते दिख रहे हैं। इंडिया टुडे के एक स्टिंग में दावा किया गया है कि सालगांवकार पैसे लेकर पिच का मिजाज बदलने को भी तैयार हो गए।

Share This News :