Homeखेल ,
कानपुर में निर्णायक मुकाबला आज, टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीत पर

पुणे वनडे में शानदार वापसी के बाद विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड को भी हराकर लगातार 7 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीतने पर होगी. फिलहाल 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.पिछली बार साल 2016 में जब न्यूजीलैंड की टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलने आई थी, तो हालात बिलकुल ऐसे ही थे. पांचवें वनडे से पहले सीरीज 2-2 से बराबर थी, लेकिन निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारकर à¤¸à¥€à¤°à¥€à¤œ 3-2 à¤¸à¥‡ जीती थी. इस बार भी भारतीय टीम से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी.

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के लिए कानपुर वनडे कई लिहाज से अहम है. भारत अपने घर में सीरीज की हार से बचना चाहेगा और लगातार 6 बाईलैटरल सीरीज से चल रहे अपने विजय रथ को भी बरकरार रखना चाहेगा. वहीं कीवी टीम इस सुनहरे मौके को भुनाने की पूरी कोशिश में होगी.

भारत को उसके घर में सीरीज में मात देना कीवी टीम को वर्ल्ड क्रिकेट में एक नया मुकाम दे सकता है. यह वह भलीभांति जानती है. भारत को घर में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने 2015-16 में पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था.

Share This News :