Homeखेल ,
कानपुर वनडे में 6 रन से टीम इंडिया की जीत, सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा

कानपुर वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 रन से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है. इसी के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार 7 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले भारत ने साल 2007-2009 में लगातार 6 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीती थी. टीम इंडिया के लगातार 7 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीत का सिलसिला साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से हुआ था, जो अब तक चल रहा है

 à¤¨à¥à¤¯à¥‚जीलैंड के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 331 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने यह रोमांचक मैच 6 रनों से जीत लिया. न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लाथम ने 65 रन बनाए जबकि कॉलिन मुनरो ने 75 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 2 और यजुवेंद्र चहल ने 1 विकेट लिया.

रोहित शर्मा को शानदार 147 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला. वहीं, सीरीज में सबसे ज्यादा 263 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली को 'मैन ऑफ द सीरीज' के अवॉर्ड से नवाजा गया. अब दोनों टीमें 1 नवंबर को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी.

न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका छठे ओवर में लगा जब जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा दिया. मार्टिन गप्टिल 10 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड को दूसरा झटका 25वें ओवर में लगा. जब यजुवेंद्र चहल ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे कॉलिन मुनरो को बोल्ड करते हुए पवेलियन लौटा दिया. कॉलिन मुनरो 75 रन बनाकर आउट हुए.

कीवी टीम का तीसरा विकेट कप्तान केन विलियमसन के रूप में गिरा जब यजुवेंद्र चहल ने उनको महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया. विलियमसन 64 रन बनाकर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह ने रॉस टेलर (39) को केदार जाधव के हाथों कैच करा कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया.

पांचवां विकेट हेनरी निकोल्स (37) का रहा, जो 47 वें ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर बोल्ड हो गए. 48वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ जब टॉम लाथम रन आउट हो गए थे. लाथम के बाद सातवां विकेट मिशेल सेंटनर का गिरा.टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (113) और रोहित शर्मा (147) के धमाकेदार शतकों की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 337 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा. रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 230 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जड़ा वहीं रोहित शर्मा ने 15वां शतक लगाया. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी, एडम मिल्ने और मिशेल सेंटनर ने दो-दो विकेट लिए.

Share This News :