Homeमनोरंजन ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
गुजरात में पद्मावती पर बवाल: बीजेपी नेता ने कहा- अलाउद्दीन से कभी मिली ही नहीं थीं रानी

गुजरात विधानसभा चुनाव में पद्मावती को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी-कांग्रेस समेत कई पार्टियां फिल्म के विरोध में उतर आई हैं. क्षत्रीय समाज से आने वाले ताकतवर नेता शंकर सिंह वाघेला ने धमकी भरे लहजे में कहा कि राजपूत समाज की स्क्रीनिंग के बिना अगर फिल्म रिलीज होती है तो हिंसा भड़क सकती है.

बीजेपी नेता ने कहा फिल्म की कहानी झूठी

गुजरात बीजेपी प्रवक्ता और सीनियर लीडर आइके जडेजा ने पद्मावती के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने दावा किया है कि रियल लाइफ में कभी भी रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी की मुलाकात नहीं हुई.  CBFC को कहा कि वह फिर से फिल्म देखें. जडेजा ने सेंसर बोर्ड के साथ केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर गुजरात चुनाव के बाद रिलीज करने की मांग की है.

पहले पार्टी के राजपूत नेताओं को दिखाए फिल्म

संजय लीला भंसाली की फिल्म पर सवाल उठाते हुए जडेजा ने कहा कि पार्टी के राजपूत नेताओं को फिल्म दिखानी चाहिए. राजपूत समाज के अप्रूवल के बिना इसे रिलीज करने से हिंसा भड़क सकती है. जडेजा का दावा है क्षत्रीय समाज के कई प्रतिनिधियों ने पार्टी के सामने ऐसे साक्ष्य रखें हैं जिससे साबित होता है कि फिल्म की कहानी में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ हुई है. उन्होंने कहा, गुजरात चुनाव के दौरान फिल्म की वजह से किसी तरह की हिंसा न फैले, इसके लिए चुनिंदा राजपूत प्रतिनिधियों को फिल्म का कंटेंट दिखाना चाहिए.

Share This News :