Homeमनोरंजन ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
लाउडस्पीकर विवाद : फतवे पर सोनू निगम ने सिर मुंड़वा कर दिया जवाब

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने ट्विटर पर दिए गये टाइम पर 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस करके अपना सिर मुंडवा कर जवाब दिया है। सोनू के खिलाफ पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी किया था। जिसके बाद à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा था कि जो कोई भी सोनू निगम को गंजा करेगा उसे 10 लाख रूपए का इनाम दिया जाएगा। सोनू निगम ने इस फतवे पर खुल्लम-खुल्ला जवाब दिया।

बता दें कि पहले तो सोनू ने ट्विटर के जरिए कहा कि 2 बजे  à¤ªà¥à¤°à¥‡à¤¸ को भी न्यौता दिया है। 2 बजे सिंगर सोनू निगम ने à¤ªà¥à¤°à¥‡à¤¸ कॉन्फ्रेंस कर à¤•à¤¹à¤¾ कि à¤†à¤œ दोपहर 2 बजे आलिम आएगा और मेरा सिर मुंडेगा। अपने 10 लाख रुपये तैयार रखो मौलवी'। सोनू ने इसके साथ ही अपने अगले ट्वीट में प्रेस को भी इसके लिए निमंत्रण दे दिया था। 

बता दें कि सोनू ने लाउडस्पीकर ट्वीट के बाद अपनी सफाई देते हुए मांफी मांगी। उन्होंने ट्वीट किया, 'और प्रिय सब लोग, जो मेरे ट्वीट्स को मुस्लिम विरोधी कह रहे हैं, मुझे 1 जगह बताएं जहां मैंने कुछ भी कहा है, मैं माफी मांगूंगा।'

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जब मैं लाउडस्पीकरों के बारे में बात कर रहा हूं, तो मैंने मंदिर और गुरुद्वारों का उल्लेख भी किया था। क्या यह समझना मुश्किल है?' इन ट्वीट्स को लेकर सोनू निगम के चर्चा में आने के बाद कई स्टार्स के रिएक्शन भी आए।

Share This News :