Homeखेल ,
विराट के बाद अब शास्त्री धौनी के आलोचकों पर जमकर बरसे

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भी अब महेंद्र सिंह धौनी को लेकर चल रही चर्चा में शामिल हो गए हैं। पिछले कुछ समय से लगातार इस बात पर चर्चा हो रही है कि धौनी को अब ट्वंटी20 और वनडे फॉरमैट से भी संन्यास ले लेना चाहिए। कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड सीरीज के बाद आलोचकों को करारा जवाब दिया था और धौनी को खेलने के लिए बिल्कुल फिट बताया था। अब इस मामले में हेड कोच शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।

शास्त्री ने धौनी को 'टीम मैन' बताते हुए कहा कि कुछ लोग उनसे जलते हैं और चाहते हैं कि उनका करियर जल्द खत्म हो जाए। शास्त्री ने कहा कि उनके आलोचक चाहते हैं कि कुछ मैच में वो खराब खेलें और उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो जाए। ऐसा माना जा रहा है कि शास्त्री ने इस तरह से पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और अजित आगरकर का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है।

भारत-न्यूजीलैंड ट्वंटी20 सीरीज के दूसरे मैच के बाद लक्ष्मण और आगरकर ने कहा था कि धौनी को अब ट्वंटी20 क्रिकेट छोड़ देना चाहिए और यंगस्टर को मौका देना चाहिए। विराट के बाद अब शास्त्री धौनी के आलोचकों पर जमकर बरसे। 

Share This News :