Homeखेल ,
कोलकाता टेस्‍ट से पहले श्रीलंका टीम को लेकर अजिंक्‍य रहाणे ने दिया ये बयान

कोलकाता। à¤®à¤¹à¤œ दो महीने पहले श्रीलंका का उसी के घर में सफाया करने के बावजूद टीम इंडिया उसे हल्के में नहीं ले रही। गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि श्रीलंका में हमने जो सीरीज खेली थी, ये सीरीज उससे पूरी तरह भिन्न है।

 

 

 

 

 

श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद हम उसे हल्के में नहीं ले रहे। हमारा लक्ष्य टेस्ट में नंबर वन बने रहना है। हमारे लिए हर सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है और हम हर सीरीज जीतना चाहते हैं। श्रीलंका के लिए भी ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। उनके खिलाड़ी भी अच्छी तैयारी कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा कि इस समय हमारा पूरा ध्यान इस सीरीज पर है। हम कोलकाता में होने वाले पहले मैच के बारे में सोच रहे हैं।

 

 

 

 

 

लय में आने के लिए पहला टेस्ट महत्वपूर्ण है। हम श्रीलंकाई टीम का सम्मान करते हैं। जब हम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएंगे, तब उसके बारे मे सोचेंगे। वह सीरीज बिल्कुल भिन्न होगी।

 

 

 

 

 

सीमित ओवरों के खेल से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में ढलने के बारे में पूछे जाने पर उपकप्तान ने कहा कि सभी को सभी प्रारूप में ढलना आता है। हमें नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या होगी। सभी खिलाड़ी पेशेवर हैं। अपने खेल के बारे में रहाणे ने कहा, 'हर रोज अपने खेल को निखारना जरूरी है।

 

 

 

 

 

मुझे लगता है कि अगर मैं नेट्स पर अपना एक शॉट बेहतर करूंगा तो मेरा खेल बेहतर होगा। मैं काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। गौरतलब है कि रहाणे ने हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार चार अर्धशतक लगाए थे।

Share This News :