Homeखेल ,
भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी, श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ

कोलकाता। à¤Ÿà¥€à¤® इंडिया की उम्मीदों पर सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उस समय पानी फिर गया जब खराब रोशनी के कारण यह मैच ड्रॉ हो गया। 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अंतिम दिन जब 26.3 अोवरों में 7 विकेट पर 75 रन बनाए थे, तभी खराब रोशनी के कारण मैच खत्म हो गया और श्रीलंका हार से बच गया। उम्दा गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

122 रनों से पिछड़ने के बाद भारत ने विराट कोहली के नाबाद शतक (104) से दूसरी पारी 8 विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित की थी। यह मैच चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली तथा भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए यादगार बन गया। चेतेश्वर पुजारा टेस्ट मैच के सभी पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। विराट कोहली ने 18वां टेस्ट शतक लगाया और इसी के साथ वे 50 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय तथा दुुनिया के आठवें बल्लेबाज बने।

लक्ष्य का पीछा कर रहे श्रीलंका की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने बिगाड़ दी जब उन्होंने सदिरा समरविक्रमा को पहले ही अोवर में बोल्ड किया। मेहमान टीम अभी इस सदमे से उबरी नहीं थी कि दिमुथ करुणारत्ने भी मोहम्मद शमी की गेंद को स्टंप्स पर खेल बैठे। भुवी ने टी के बाद लाहिरू थिरिमाने (7) को गली में रहाणे के हाथों झिलवाया। उमेश यादव ने मैथ्यूज को एलबीडब्ल्यू कर मेहमान टीम को करारा झटका दिया।

अब उम्मीदें चांदीमल और डिकवेला पर टिक गई थी, लेकिन शमी ने शानदार गेंद पर चांदीमल (20) को बोल्ड कर दिया। निरोशन डिकवेला 27 रन बनाकर भुवी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए और मेहमान टीम गहरे संकट में आ गई। भुवी ने परेरा के डंडे बिखेर दिए। श्रीलंका ने जब 7 विकेट पर 75 रन बनाए थे, तभी खेल रोक दिया गया। दासून शनाका 6 और रंगना हैराथ बगैर खाता खोले क्रीज पर थे। भुवनेश्वर कुमार ने 8 रनों पर 4 विकेट लिए जबकि शमी ने 34 रनों पर 2 विकेट झटके। यादव को 1 विकेट मिला।

इसके पूर्व सुबह भारत ने दूसरी पारी में 177/1 से आगे खेलना शुरू किया। चेतेश्वर पुजारा जैसे ही बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे, उन्होंने इतिहास रच दिया। वे किसी टेस्ट मैच में सभी पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बने। केएल राहुल के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था, लेकिन वे 79 रन बनाकर लकमल की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 8 चौके लगाए।

इसके बाद सुरंगा लकमल ने एक ही अोवर में पुजारा और अजिंक्य रहाणे को आउट कर भारत को करारे झटके दिए। पुजारा 22 रन बनाकर लकमल की उठती हुई गेंद को नीचे नहीं रख पाए और गली में दिलरुवान परेरा ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए और लकमल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए।विराट ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन जडेजा 9 रन बनाकर परेरा के शिकार बने, वे थिरिमाने को कैच दे बैठे।

विराट कोहली ने गमागे की गेंद पर चौका लगाते हुए फिफ्टी पूरी की। यह उनकी टेस्ट मैचों में ईडन गार्डंस पर पहली फिफ्टी है। विराट को ऐसे विषम समय में रविचंद्रन अश्विन से सहयोग की उम्मीद थी, लेकिन वे मात्र 7 रन बनाकर शनाका के शिकार हुए और भारत ने 269 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया। रिद्धिमान साहा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और शनाका के शिकार बने। भुवी 8 रन बनाने के बाद गमागे की गेंद पर परेरा द्वारा लपके गए।

विराट ने सुरंगा लकमल की गेंद पर छक्का मारकर शतक पूरा किया। वे 119 गेंदों का सामना कर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाकर नाबाद रहे। यह उनका टेस्ट मैचों में 18वां शतक है। उनके नाम वनडे में 32 शतक है, इस तरह वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। मोहम्मद शमी 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

संक्षिप्त स्कोर - भारत : 172 और 352/8 पारी घोषित।

श्रीलंका : 294 और 7 विकेट पर 75 रन।

Share This News :