Homeखेल ,
2 रनों पर आउट हुई पूरी टीम, 1 गेंद में हुआ मैच का फैसला

नई दिल्ली। à¤¯à¤¦à¤¿ कोई आपसे पूछे कि क्रिकेट में किसी टीम का सबसे कम स्कोर क्या रहा है तो कोई भी जवाब के रूप में 2 रन नहीं कहेगा। लेकिन भारत में बीसीसीआई की ‍महिला अंडर-19 टूर्नामेंट में ऐसा करिश्माई प्रदर्शन देखने को मिला।

केरल और नगालैंड की अंडर-19 महिला सुपर लीग मुकाबले में ऐसा चमत्कारिक प्रदर्शन देखने को मिाल। नगालैंड की टीम 17 अोवरों में मात्र 2 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसमें भी 10 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए जबकि स्कोर में 1 रन अतिरिक्त के रूप में बना। सलामी बल्लेबाज मेनका ही रन बना पाई, उन्होंने 18 गेंदों में 1 रन बनाया। ।नगालैंड की मुस्कान, एलिना, दीपिका कैंतुरा, कनिका, प्रियंका करमाकर, पोरी, सरीबा, ज्योति, जोएश्री और प्रियंका बगैर खाता खोले पैवेलियन लौटी। मेनका ने 1 रन बनाया। केरल की कप्तान मिन्नू मणी सबसे सफल गेंदबाज रही, उन्होंने 4 ओवरों में 4 मेडन डालते हुए 4 विकेट लिए। सौरभ्य पी ने 2 और सैंड्रा सूरेन और बिबी सेबेस्टिन ने 1-1 विकेट लिए।

केरल ने 1 गेंद पर जीता मैच : à¤•à¥‡à¤°à¤² ने 3 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 1 गेंद में जीत दर्ज की। दीपिका कैंतुरा ने पहली गेंद वाइड डाली, उनके द्वारा डाली गई अगली गेंद पर अंशू ने चौका लगाया और केरल मैच जीत गई।

Share This News :