Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
--- पोलिटेकनिक कॉलेज व डीएड में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 1.05 लाख हड़पे

ग्वालियर। एक युवक का शासकीय पोलिटेकनिक कॉलेज और उसकी पत्नी का डीएड में एडमिशन कराने के नाम पर कंसलटेंसी के संचालक ने 1.05 लाख रुपए ठग लिए। न तो एडमिशन कराया न ही दस्तावेज वापस करे। घटना वर्ष 2014 की है। दो साल से कंसलटेंसी के संचालक उसे धमका रहे हैं। यह शिकायत रामवीर गोयल व उनकी पत्नी ने मंगलवार दोपहर पुलिस जनसुनवाई में की है। उन्हें मदद का आश्वासन दिया गया है।

थाटीपुर के नदीपार टाल स्थित अम्बेडकर नगर निवासी रामवीर गोयल से मई 2014 में मुरार आजाद नगर स्थित रवि-बीना आकृति काम्प्लेक्स निवासी राज पांडे, जितेन्द्र गुर्जर ने पोलिटेकनिक कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर 25 हजार रुपए और आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, 10वीं व 12वीं की अंकसूची ली थी। इसी समय इन्होंने उसकी पत्नी कुंअर देवी को भी डीएड में एडमिशन कराने का झांसा देकर 80 हजार रुपए और सारे दस्तावेज ले लिए। पर समय निकल गया, लेकिन उसका कहीं भी एडमिशन नहीं हुआ। न ही उसकी पत्नी को डीएड में दाखिला मिला। इस पर जब उन्होंने पैसे और दस्तावेज वापस मांगे तो राज पांडे व जितेन्द्र ने उसे गाली गलोज कर भगा दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। जनसुनवाई में पीड़ित ने शिकायत की है और दस्तावेजों के दुरउपयोग की आशंका जताई है।

भर्ती में शामिल नहीं हो पाया पीड़ित

पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके वास्तविक दस्तावेज आरोपियों ने रख लिए हैं। जिस कारण वर्ष 2014-15 में छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती और 2016 में मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में वह शामिल नहीं हो पाया।

Share This News :