Homeराज्यो से ,
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एम्स में एडमिट, रूटीन चेकअप के बाद आज मिल सकती है छुट्टी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को रूटीन चेकअप के लिए उन्हें एम्स में भर्ती किया गया. एम्स के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, बुधवार को उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सेहत पिछले कुछ महीने से ठीक नहीं है. उनके चेहरे पर थकान साफ तौर पर देखी जा सकती है. यही वजह है कि सुषमा सार्वजनिक मंचों पर भी कम नजर आने लगी हैं. 64 वर्षीय सुषमा को अप्रैल में सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में एडमिट किया गया था.

यूएन में सुषमा ने दिया था जोरदार भाषण
उरी हमले को लेकर हाल ही में सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सम्मेलन में जोरदार भाषण दिया था. लेकिन, वहां भी उनके चेहरे पर थकान देखी गई थी. एम्स में एडमिट होने को लेकर सुषमा ने बताया कि वह यहां रूटीन चेकअप के लिए आई हैं. डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया है.

पाकिस्तान को अलग-थलग करने की जरूरत
संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हुंकार भरी और कहा कि भारत यह मांग करता है कि जो देश आतंकवादियों और आतंकवाद की पनाहगाह हैं, जहां नीयत और कारनामों में आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, ऐसे देशों को अलग-थलग करने की जरूरत है.

आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान पर तल्ख हमला करते हुए सुषमा ने कहा कि भारत की मित्रता और बंधुत्व का गलत फायदा उठाकर पाकिस्तान लगातार ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रहा है जो आतंकवादी हैं और भारत की सुरक्षा और शांति को प्रभावित करने में लगे हैं.

Share This News :