Homeव्यापार ,slider news,
10 के सिक्कों को लेकर RBI ने दी सफाई, कहा- सभी वैध, लेने से ना डरें लोग

नई दिल्ली। à¤¬à¤¾à¤œà¤¾à¤° में 10 रुपए के सिक्कों को लेकर जारी भ्रम के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे लेकर बयान जारी किया है। आरबीआई ने कहा है कि बाजार में 14 डिजाइन में सिक्के हैं और सभी वैध हैं। खबरों के अनुसार बुधवार को रिजर्व बैंक ने एक बयान जारी किया है ताकि लोगों के बीच 10 के सिक्कों को लेकर स्थिति साफ हो सके।

इस बयान में कहा गया है कि यह देखने में आ रहा है कि कुछ राज्यों और जगहों पर 10 रुपए के सिक्कों को लेने और देने में लोगो में भ्रम की स्थिति रहती है। हम यह साफ करना चाहते हैं कि रिजर्व बैंक टकसालों में ढले सिक्के बाजार में लाती है और इनकी डिजाइन अलग-अलग है।

इसमें आगे कहा गया है कि सिक्कों की जिंदगी लंबी होती है और वक्त-वक्त पर चलन में आते रहते हैं। अब तक रिजर्व बैंक ने 14 डिजाइन में 10 रुपए के सिक्के बाजार में उतारे हैं और लोगों को प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से इनकी जानकारी भी दी जाती रही है। यह सभी सिक्के वैध हैं और लेन-देन के उपयोग में लिए जा सकते हैं।

बयान में आगे कहा गया है कि रिजर्व बैंक ने 20 नवंबर 2016 में भी एक बयान जारी कर साफ किया था कि सभी सिक्के वैध हैं।

Share This News :