Homeखेल ,
कोलकाता में धोनी पर भारी पड़े कार्तिक, KKR ने CSK को 6 विकेट से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन 11 के 33वें मुकाबले में 6 विकेट से मात दी है. कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 177 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 178 रनों का टारगेट दिया. कोलकाता ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

कोलकाता के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 36 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली. कप्तान दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद 45 रन बनाए. सुनील नरेन ने भी 20 गेंदों में 32 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के लगाए.टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 177 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 178 रनों का टारगेट दिया. चेन्नई के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए जबकि शेन वॉटसन ने 36 रनों की पारी खेली.चेन्नई सुपरकिंग्स का कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया जिसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में 25 गेंद में चार छक्कों और एक चौके से नाबाद 43 रन की पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. ओपनर शेन वॉटसन (36), सुरेश रैना (31) और फाफ डु प्लेसिस (27) हालांकि अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए.

सुनील नरेन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए. पीयूष चावला ने 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए. शिवम मावी ने तीन ओवर में सिर्फ 21 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

वॉटसन और डु प्लेसिस दोनों ने मिशेल जॉनसन के पहले ओवर में चौके जड़कर खाता खोला. डु प्लेसिस ने पीयूष चावला पर भी दो चौके मारे. वॉटसन और डु प्लेसिस ने जॉनसन के अगले ओवर में एक-एक छक्का भी मारा.

डु प्लेसिस हालांकि जब लय में दिख रहे थे तब चावला की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए. रैना ने चावला पर दो चौकों के साथ शुरुआत की और छठे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. इसी ओवर में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने रैना का कैच टपकाया.

रैना ने आंद्रे रसेल का स्वागत भी दो चौकों के साथ किया. कुलदीप यादव और शिवम मावी ने रन गति पर कुछ अंकुश लगाया. वॉटसन ने कुलदीप पर छक्का जड़ा, लेकिन सुनील नरेन की गेंद पर डीप मिडविकेट पर मावी को कैच दे बैठे. उन्होंने 25 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे.

रैना ने कुलदीप की गेंद पर दो रन के साथ टीम का स्कोर 12वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन अगली गेंद पर लांग ऑन पर जॉनसन को कैच दे बैठे. उन्होंने 26 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे. रैना इस पारी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और भारत के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने.

नरेन ने इसके बाद अंबति रायडू (21) को बोल्ड करके सीएसके को चौथा झटका दिया. सीएसके की टीम 11 से 15 ओवर के बीच पांच ओवर में 31 रन ही जुटा सकी. टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने का दारोमदार अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर था.

Share This News :