Homeखेल ,
घर पहुंची पत्नी हसीन जहां, तो डर के मारे शमी ने पुलिस को लिखा खत

क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के साथ चल रहे घरेलू विवाद में रविवार को नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. एक तरफ हसीन जहां मो. शमी के अमरोहा स्थित पैतृक घर पहुंचीं, लेकिन वहां ताला लगा मिला. इसी बीच शमी ने पुलिस अधीक्षक को खत लिखकर अपनी पत्नी को दूर रखने का अनुरोध किया है.

जानकारी के मुताबिक, क्रिकेटर मो. शमी की पत्नी हसीन जहां अपनी बेटी और वकील के साथ उनके पैतृक घर अमरोहा पहुंची थी, लेकिन घर पर ताला लगा मिला. इसके चलते पड़ोसी के यहां कुछ देर बिताकर वह वापस लौट गईं. उधर, मो. शमी ने आज ही अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को खत लिखकर उनसे अपने परिवार को खतरा बताया है.

मो. शमी ने खत में लिखा है, 'मेरी पत्नी हसीन जहां बच्ची के साथ मेरे घर अमरोहा आ पहुंची हैं. मेरी पत्नी हसीन जहां के साथ बीते कई दिनों से मेरा विवाद चल रहा है. इसमें उन्होंने मेरे परिवार के लोगों पर हत्या और रेप के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके चलते उनके घर आने से मैं खुद को डरा हुआ महसूस कर रहा हूं.'

शमी लिखते हैं, 'ऐसा न हो कि ये फिर किसी तरह का आरोप लगाकर मुझे फंसाने का प्रयास करें. ऐसी परिस्थिति में मैं अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ नहीं रह सकता हूं. यदि वह चाहें तो अमरोहा के किसी भी होटल में जाकर बच्ची के साथ रह सकती हैं. उसका सारा खर्च मैं खुद वहन करूंगा. मैं भविष्य के किसी खतरे के मद्देनजर पूर्व सूचना दे रहा हूं.'

 

हसीन जहां ने मो. शमी के घर से लौटते समय कहा कि वह अपना हक लेकर रहेंगी. उन्होंने कहा कि अमरोहा के डिडौली थाने की पुलिस मो. शमी से मिली हुई है. उन्हें अमरोहा में अपनी जान को खतरा है. हसीन जहां अपने साथ अपना सामान भी ले कर आई थीं. उन्हें सारा सामान पड़ोसी के यहां रखना पड़ा, क्योंकि शमी के घर में ताला लगा हुआ था.

हसीन जहां के साथ उनकी बेटी आयरा, वकील और कुछ पुलिसकर्मी भी थे. हसीन जहां ने पड़ोसियों से अपने पति मो. शमी और उनके परिवार के बारे में पूछताछ भी की है. मोहम्मद शमी इस वक्त IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे हैं. कोलकाता पुलिस उनसे और उनके भाई से पूछताछ कर चुकी है. हसीन ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Share This News :