Homeखेल ,
रूट-अली के बाद इस बैट्समैन ने लगाई इंडियन बॉलर्स की क्लास, बन गया रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट एक्सपर्ट्स को चौंकाते हुए इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ पहली पारी में 537 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस पारी में जो रूट (124) और मोईन अली (117) के बाद बेन स्टोक्स ने इंडियन बॉलर्स की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने 235 बॉल पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 128 रन पारी खेली।

2009 के बाद हुआ ऐसा

2009 के बाद ये पहला मौका था, जब विदेशी टीम के 3 बल्लेबाजों ने किसी टेस्ट की एक पारी में सेंचुरी लगाई। इससे श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों ने 2009 में भारत के खिलाफ मोटेरा क्रिकेट ग्राउंड में सेंचुरी लगाने का कारनामा किया था। उस मैच में तिलकरत्ने दिलशान (112), माहेला जयवर्धने (275) और प्रसन्ना जयवर्धने (154) ने सेंचुरी लगाई थी। इस मैच में इंडिया और श्रीलंका की ओर से कुल 5 सेंचुरी लगाई गई थी।

अब क्या?

टीम इंडिया ने स्टंप होने तक बिना किसी विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। गंभीर 28 और मुरली विजय 25 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। तीसरे दिन विराट कोहली चाहेंगे कि उनके बैट्समैन भी अंगेजों की तरह बड़ा स्कोर बनाएं। हांलाकि सबसे पहले उनका टारगेट फॉलोऑन से बचना होगा।

Share This News :