Homeखेल ,
IPL 2018: RR का साथ छोड़कर वापस लौटे शेन वॉर्न, दिया ये भावुक संदेश

नई दिल्ली। आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पूरे सीजन में टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। मंगलवार को प्लेऑफ के लिहाज से हुए अहम मुकाबले में भी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

 

इस हार के बाद टीम के मेंटर शेन वॉर्न भी टीम का साथ छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। खुद वॉर्न ने ट्वीट कर अपना फेयरवेल मैसेज भेजा। वॉर्न तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद ही घर वापस लौटना चाहते थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के टीम मालिकों ने उनका टिकट कैंसिल करवा दिया था।

राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी से आईपीएल का पहला चैंपियन बनाने वाले शेन वॉर्न ने अपने ट्वीट में लिखा, "राजस्थान टीम का शुक्रिया कि अपने परिवार से जुड़ने का मौका दिया। मेंने इस सीजन में टीम के साथ हर मिनट को इंजॉय किया।" वॉर्न ने लिखा, "इस दौरान मैंने नए दोस्त भी बनाए। इस सीजन में मेरे आखिरी गेम में टीम के साथ रहना काफी अच्छा रहा। कम ऑन बॉयज, तुमने इसे हासिल कर लिया!!"

नई दिल्ली। आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पूरे सीजन में टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। मंगलवार को प्लेऑफ के लिहाज से हुए अहम मुकाबले में भी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

 

इस हार के बाद टीम के मेंटर शेन वॉर्न भी टीम का साथ छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। खुद वॉर्न ने ट्वीट कर अपना फेयरवेल मैसेज भेजा। वॉर्न तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद ही घर वापस लौटना चाहते थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के टीम मालिकों ने उनका टिकट कैंसिल करवा दिया था।

राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी से आईपीएल का पहला चैंपियन बनाने वाले शेन वॉर्न ने अपने ट्वीट में लिखा, "राजस्थान टीम का शुक्रिया कि अपने परिवार से जुड़ने का मौका दिया। मेंने इस सीजन में टीम के साथ हर मिनट को इंजॉय किया।" वॉर्न ने लिखा, "इस दौरान मैंने नए दोस्त भी बनाए। इस सीजन में मेरे आखिरी गेम में टीम के साथ रहना काफी अच्छा रहा। कम ऑन बॉयज, तुमने इसे हासिल कर लिया!!"

आपको बता दें कि इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ी जोस बटलर और बेन स्टोक्स भी वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ लार्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों की टीम में चुना गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों को वापस आने का फरमान सुनाया था।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड पहले ही वापस इंग्लैंड लौट चुके हैं।

Share This News :