Homeराज्यो से ,
जल्द रसोई तक पहुंचेगी पेट्रोल, डीजल की कीमतों की आग

 à¤¡à¥€à¤œà¤² के दामों में वृद्घि का असर दिखना शुरू हो गया है। फल-सब्जियों के दामों में हल्की वृद्घि होने लगी है। अगर डीजल के दामों में जल्द कमी नहीं हुई तो रसोई पर इसका सीधा असर पड़ेगा। जल्द ही फल-सब्जियों के अलावा दालों व अन्य रोजमर्रा की जरूरत के सामान के दाम में वृद्धि देखने को मिल सकती है। मंडी के व्यापारी जल्द ही डीजल की महंगाई व ट्रांसपोर्टरों के रेट बढ़ाने का हवाला देकर रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों का भाव बढ़ा देंगे। à¤®à¤‚डियों में बाहर से आने वाले ट्रकों की संख्या में बृहस्पतिवार को 40 प्रतिशत तक कमी दर्ज की गई। आजादपुर मंडी के व्यापारी श्रीकांत शर्मा का कहना है कि परिवहन शुल्क 10-15 प्रतिशत बढ़ गया है। अभी आवक कम है। इसलिए डीजल के दामों में वृद्घि का असर कम दिख रहा है। थोक बाजार में फलों, सब्जियों के अभी भाव स्थिर हैं। अगर सरकार डीजल के दाम में कमी नहीं कर पाई तो माल ढुलाई के दामों में वृद्घि करनी होगी। मंडी में रोजाना 100 ट्रक आलू-प्याज आता है, लेकिन बृहस्पतिवार को 65 ट्रक ही पहुंचे। इसका सीधा असर आलू, प्याज, हरी सब्जियों के भाव पर पड़ना तय है।फलों के दाम रमजान और गर्मी के कारण पहले ही बढ़े हुए हैं। अब डीजल के भाव बढ़ने से खुदरा बाजार में तेजी आ गई है। आजादपुर मंडी के फल विक्रेता हरवीर सिंह का कहना है कि तेल की बढ़ी कीमत का सीधा असर फलों पर पड़ने लगा है। माल भाड़े में 10-20 प्रतिशत बढ़ोतरी के आसार हैं। ऐसे में फलों के भाव आसमान छूने लगेंगे।

Share This News :