Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप
2 जर्नलिस्टों को जूते चटवाए, बेरहमी से पीटा

भोपाल/सतना। नेशनल हाइवे पर अवैध वसूली और सटोरियों को संरक्षण देने का वीडियो वायरल करने पर सतना जिले के अमरपाटन TI ने एक टीवी चैनल के दो जर्नलिस्टों को बेरहमी से पीटा। उन पर आर्म्स एक्ट का मामला भी बना दिया। हालांकि जब मामले की गूंज राजधानी से लेकर मंत्री तक पहुंची, तब TI को निलंबित कर उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। रविवार रात TI विजय सिंह अचानक टीवी जर्नलिस्ट नरेंद्र पटेल के घर पहुंचे। वे वसूली करता अपना वीडियो वायरल होने से रोकना चाहते थे। इस दौरान TI ने बड़े प्यार से पटेल के पिता को समझाया। हालांकि पटेल के पिता ने वीडियो वायरल न करने का आश्वासन दिया। लेकिन इस बीच TI ने वहां समीप बेड के नीचे कट्टा रख दिया। इसके बाद TI पटेल के दूसरे साथी जितेंद्र सोनी के घर पहुंचे। TI ने उन पर दबाव डाला कि, वो झूठी गवाही दे कि उसने ही पटेल को कट्टा दिलवाया है। जब सोनी ने इसका विरोध किया, तो TI उन्हें धमकी देकर चला गया।
सोमवार सुबह थाने घसीटते हुए लाया गाया..
सोमवार सुबह करीब 7 बजे TI अपने स्टाप सिद्धार्थ पटेल, जय प्रकाश कुशवाहा, चंद्र प्रकाश कुशवाहा, बृजेंद्र मिश्रा सहित सात आरक्षकों के साथ नरेंद्र के घर जा धमके। यहां उन्होंने पहले से ही षड्यंत्रपूर्वक छुपाकर रखे कट्टे को जब्त किया और नरेंद्र को घसीटते हुए थाने तक लाए। उनकी फैमिली के साथ भी बद़्तमीजी की। इसके बाद जितेंद्र को भी घर से उठवा लिया गया। थाने ले जाकर दोनों की बेहरमी से पिटाई की गई। उनसे अपने जूते चटवाए।

Share This News :