Homeखेल ,
चौथा राउंड आज से ,वार्ड ३० डी की धमाकेदार जीत

ग्वालियर। जन उत्थान न्यास के तत्वाधान में एमएलबी कॉलेज मैदान पर ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अंतर वार्ड क्रिकेट टूर्नामेन्ट तीसरे राउण्ड षुरू हो चुका हैं। नॉक आउट प्रतियोगिता के हुए मैचों में वार्ड क्रमांक 25(ई) विरूद्ध वार्ड क्रमांक 30(डी) के बीच मैचा खेला गया। वार्ड क्रमांक 25(ई) ने पहले खेलते हुए दस ओवर में 85 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें आदर्श सिंह ने 51 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 30(डी) ने नौ ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाये और मैच में जीत हासिल की। टूर्नामेन्ट के अगले मैच में वार्ड क्रमांक 24(ए) एवं वार्ड क्रमांक 18(ई) के बीच मैच खेला गया। वार्ड क्रमांक 18(ई) ने पहले खेलते हुये दस ओवर में 62 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्ड क्रमांक 24(ए) ने नौ ओबर तीन बॉल में 10 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाये और मैच हार गई। अगला मैच वार्ड क्रमांक 22(सी) एवं वार्ड क्रमांक 57(ए) के बीच खेला गया। वार्ड क्रमांक 57(ए) ने पहले खेलते हुये दस ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाये। जिसमें अविनाश ठाकुर ने 35 रन एवं राशिद खान 26 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुये 22(सी) ने नौ ओवर चार बॉल में 5 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाये और मैच में जीत हासिल की। जिसमें सुधीर कुमार ने 47 रन एवं अंकित सक्सेना ने 30 रन का योगदान दिया। अगला मैच वार्ड क्रमांक 24(बी) एवं वार्ड क्रमांक 56(डी) के बीच खेला गया। वार्ड क्रमांक 56(डी) ने पहले खेलते हुये दस ओवर में 90 रन बनाये। जिसमें लवप्रीत ने 38 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुये 24(बी) ने दस ऑवर में 8 विकेट के नुकसान 74 रन बनाये और मैच हार गई। जिसमें वरूण सिकरवार ने 27 रन का योगदान दिया। अगला मैच वार्ड क्रमांक 58(सी) एवं वार्ड क्रमांक 45(जी) के बीच खेला गया। वार्ड क्रमांक 45(जी) ने पहले खेलते हुये दस ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाये। जिसमें मुकेष मरैया ने 41 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुये 58(सी) ने दस ओवर में 6 विकेट खोकर 67 रन बनाये और मैच हार गई। अगला मैच वार्ड क्रमांक 60(सी) एवं वार्ड क्रमांक 57(एच) के बीच खेला गया। वार्ड क्रमांक 57(एच) ने पहले खेलते हुये दस ऑवर में 9 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुये 60(सी) ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 44 रन बनाये और मैच में जीत हासिल की। जिसमें नितिन यादव आर्कषक पारी खेलते हुये 43 रन का योगदान दिया। 
   à¤Ÿà¥‚र्नामेन्ट में मुख्य अतिथि नरेन्द्र पाल सिंह भदौरिया (प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा), एस.के. गुप्ता (डायरेक्टर संस्कार पब्लिक स्कूल), एडवोकेट अनामिका शर्मा (समाजसेवी) मौजूद रहे, जिनका स्वागत व स्मृति चिन्ह भेंट कर न्यास के अध्यक्ष एवं भाजपा पार्षद डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने सम्मान किया। इस मौके पर अवध सिंह धाकरे, अवधेश कौरव, लवकेश चौधरी संजय धाकड, सुरेश प्रजापति, विजय बहादुर त्यागी, पवन जैन, के.पी. सिंह भदौरिया, प्रदीप गर्ग, महेन्द्र शुक्ला, गुलाब प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Share This News :