Homeराज्यो से ,
इफ्तार पार्टी के बाद राहुल गांधी का ट्वीट- काम की बात हुई, नए-पुराने दोस्त मिले

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली के ताज होटल में इफ्तार पार्टी दी जिसमें 2 पूर्व राष्ट्रपति समेत विपक्षी दलों के कई नेता शामिल हुए. हालांकि इस इफ्तार पार्टी में समाजवादी पार्टी की ओर से कोई भी शामिल नहीं हुआ, वहीं उमर अब्दुल्ला भी नहीं आए.

इफ्तार के लिए कांग्रेस की ओर से 18 राजनीतिक दलों के नेताओं को न्योता दिया गया था. कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद राहुल की यह पहली इफ्तार पार्टी थी. इस पार्टी के पीछे कयास लगाए जा रहे थे कि इससे विपक्षी एकजुटता की जमीन मजबूत होगी. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान सोनिया गांधी ने 2015 में इफ्तार का आयोजन किया था.राहुल गांधी ने इफ्तार में आए सभी लोगों को धन्यवाद करते हुए एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि अच्छा खाना, दोस्ताना चेहरों और सकारात्मक बातचीत ने इफ्तार को यादगार बना दिया. हमें दो पूर्व राष्ट्रपतियों- प्रणब दा और प्रतिभा पाटिल जी ने जॉइन किया. इनके अलावा कई राजनीतिक पार्टियों के नेता, मीडिया, राजदूत और कई नए और पुराने दोस्त भी शामिल रहे.राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में समाजवादी पार्टी से किसी के आने की जानकारी नहीं. सपा नेता अखिलेश यादव ने दोपहर में कहा था- मेरा जाना संभव नहीं, पार्टी की ओर से प्रतिनिधि जाएंगे.

जदयू के पूर्व नेता शरद यादव, एनसीपी के नेता दिनेश त्रिवेदी भी कार्यक्रम में उपस्थित हैं

-डीएमके की सांसद कनिमोझी भी इफ्तार पार्टी में  पहुंची हैं

-माकपा महासचिव सीताराम येचुरी भी राहुल की इफ्तार पार्टी में पहुंचे हुए हैं

 

-पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल शामिल हुए. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इस कार्यक्रम शामिल हुए.

-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे.

-कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, बदरुद्दीन अजमल राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे.

 

-कांग्रेस नेता अहमद  पटेल, राजीव शुक्ला, शीला दीक्षित पार्टी में मौजूद हैं.

Share This News :