Homeखेल ,
विराट कोहली बोले, मैं पीएम के फैसले को सलाम करता हूं

दूसरा टेस्ट खेलने के लिए टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी विशाखापट्टनम पहुंच चुके हैं। मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने खुलकर सवालों के जवाब दिए, चाहे वो क्रिकेट से जुड़े हों या फिर नोटबंदी से। नोटबंदी के फैसले पर विराट ने पीएम मोदी को सपोर्ट किया।

टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने पीएम मोदी के 500 और 1000 के नोट पर रोक लगाने के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार ऐसा हुआ है। मैं पीएम के इस फैसले को सलाम करता हूं। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट कल से खेला जाएगा।

नोटबंदी से परेशानी के सवाल पर विराट ने कहा कि राजकोट में होटल का बिल देने के लिए मैंने पैस निकाले तो याद आया कि अब ये 500 और 1000 के नोट तो बंद हो गए हैं। उसके बाद से मैं पुराने नोट पर ऑटोग्रॉफ देकर लोगों को दे रहा हूं जो अब किसी काम का नहीं रहा (मजाक में बात कही)।

Share This News :