Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना : 9 स्वरोजगारियों को 9.48 लाख का अनुदान मंजूर

जिला अंत्यावसायी सहकारी संस्था के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अनुसूचित जाति के 9 स्वरोजगारियों को कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने 9 लाख 48 हजार रूपए का अनुदान मंजूर किया है। इस योजना के तहत स्वयं की रोजगारमूलक इकाई शुरू करने के लिये बैंकों ने इन स्वरोजगारियों के लिये 33 लाख 62 हजार रूपए से अधिक का ऋण मंजूर किया गया है।

यह अनुदान संबंधित बैंक के माध्यम से स्वरोजगारियों को मुहैया कराया जायेगा। मालूम हो मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत परियोजना लागत का 30 प्रतिशत अनुदान, मार्जिन मनी के रूप में दिए जाने का प्रावधान है।

      कलेक्टर ने पंजाब नेशनल बैंक नयाबाजार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तुरारी व बैंक ऑफ महाराष्ट्र माधव महाविद्यालय प्रत्येक को एक-एक हितग्राही की मार्जिन मनी के रूप में दो – दो लाख रूपए की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मोहना के दो हितग्राहियों के लिये 90 हजार, बैंक ऑफ इंडिया भितरवार के एक हितग्राही के लिये 75 हजार, सिंडिकेट बैंक नईसड़क के लिये 60 हजार, बैंक ऑफ इंडिया मुरार के एक हितग्राही के लिये लगभग 69 हजार तथा पंजाब नेशनल बैंक डबरा के एक हितग्राही को 60 हजार रूपए की अनुदान राशि मंजूर की है।

Share This News :