Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
रायबरेली सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के बाद BJP खोलेगी पत्ते, UP में 21 सीटों पर उतारे पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 के बीजेपी ने अपनी पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है. BJP Lok Sabha Chunav Candidates List 2024 में कुल 195 कैंडिडेट्स के नाम हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं. जिसमें से बीजेपी ने यूपी से 51 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद, अन्य पार्टियों के कैंडिडेट्स के नामों पर सभी की निगाहें टिकी हैं. कांग्रेस की परंपरागत रायबरेली सीट पर प्रत्याशी घोषित करने का इंतजार है. माना जा रहा है कि कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा अपने पत्ते खोलेगी.

 

जातीय जनगणना लोकसभा चुनाव 2024 के लिए की गई विपक्षी रैलियों का आम हिस्सा रहा है. लेकिन अब माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में अखिलेश के पीडीए राहुल के जातीय जनगणना अभियान को बीजेपी ने फेल कर दिया है. बीजेपी ने यूपी में 51 में से 21 सीटों पर पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार उतार कर सपा कांग्रेस को झटका दिया है. लोधी, कुर्मी, जाट और गुर्जर सहित सभी प्रमुख बिरादरियों को हिस्सा दिया गया है.

 

माना जा रहा है कि तगड़े वोट बैंक को साधने के लिए 10 ब्राह्मण, 7 ठाकुर और एक पारसी को भी टिकट दिया गया है. पिछड़े समाज से चार लोधी, चार कुर्मी, तीन जाट, दो गुर्जर, एक यादव, एक कश्यप, एक कुशवाहा, दो निषाद, एक गुप्ता, एक सैनी और एक तेली प्रत्याशी को उतारा है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 12 सीटों में से पांच पर पारसी समाज के प्रत्याशी को उतारा है. एक पाल गडरिया, एक कोरी, एक धानुक, दो जाटव और दो खटिक प्रत्याशी भी मैदान में उतारे हैं.

 

ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा को बीजेपी गठबंधन में एक सीट दी गई है. सूत्रों के मुताबिक़ सुभासपा को घोसी लोकसभा सीट दी गई है.

 

यूपी में बीजेपी की चुनावी रैली की तैयारी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला कार्यक्रम 10 मार्च के लिए तय है. पीएम 10 मार्च को आजमगढ़ आएंगे. वहां से देश के 15 से अधिक शहरों को नए एयरपोर्ट की सौगात देंगे. काशी और गोरखपुर क्षेत्र की संयुक्त रैली को भी संबोधित करेंगे. मोदी महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी को खुद वाराणसी से मैदान में उतरेंगे.

Share This News :