Homeखेल ,
IND vs IRE: 70 रन पर ढेर हुआ आयरलैंड, T20 इंटरनेशनल में भारत की सबसे बड़ी जीत

टीम इंडिया ने आयरलैंड को डब्लिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले गए दो मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में 143 रनों से शिकस्त देकर टी-20 फॉर्मेट में रनों के मामले में अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 2017 में 93 रनों से हराया था. इसी के साथ विराट ब्रिगेड ने दो मैचों की यह टी-20 सीरीज जीतकर आयरलैंड का 2-0 से सफाया कर दिया है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 213 रन बनाए और आयरलैंड को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट दिया. जवाब में आयरलैंड 12.3 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई.

रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत की बात करें, तो भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है-

टी-20 इंटरनेशनल: सबसे बड़ी जीत

172 रनों से: श्रीलंका विरुद्ध केन्या 2007

143 रनों सेः भारत विरुद्ध आयरलैंड 2018

143 रनों से: पाकिस्तान विरुद्ध वेस्टइंडीज 2018

130 रनों से: साउथ अफ्रीका विरुद्ध स्कॉटलैंड 2009

119 रनों से: न्यूजीलैंड विरुद्ध वेस्टइंडीज 2018

116 रनों से: इंग्लैंड विरुद्ध अफगानिस्तान 201

टीम इंडिया ने आयरलैंड को दिया 214 का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 213 रन बनाए और आयरलैंड को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया के लिए लोकेश राहुल ने 36 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी 36 गेंदों की पारी में 3 चौके और 6 छक्के जमाए.

राहुल ने रैना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की. सुरेश रैना ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 69 रन ठोक दिए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जमाए. राहुल ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. रैना ने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर अपना पांचवा टी-20 अर्धशतक पूरा किया. रैना ने मनीष पांडे (नाबाद 21) के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की.

Share This News :