Homeखेल ,
वर्ल्ड कप से विदा हुई मेसी की अर्जेंटीना, फ्रांस ने 4-3 से तोड़ा सपना

फ्रांस फुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले नॉकआउट मैच में आज अर्जेंटीना को 4-3 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा. फ्रांस के लिए एमबापे ने दो गोल किए. वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के खिलाफ फ्रांस की ये पहली जीत है. इससे पहले दो मैच हुए थे जिसमें अर्जेंटीना ने दोनों मैच जीते थे.ब्राजील में 2014 में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप के 20वें संस्करण का फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें अब इस टूर्नामेंट के 21वें संस्करण से बाहर हो गई हैं. विजेता जर्मनी को ग्रुप स्तर से ही बाहर होकर निकलना पड़ा था और अब शनिवार को फ्रांस ने 4-3 के अंतर से हराते हुए उपविजेता अर्जेंटीना को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया.

फ्रांस की जीत में युवा फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे के दो गोलों का अहम योगदान है. कजान ऐरेना में खेले गए इस नॉकआउट मुकाबले में फ्रांस के लिए एम्बाप्पे के अलावा एंटोनी ग्रीजमैन ने पेनाल्टी पर गोल किया जबकि बेंजामिन पावर्ड ने भी एक गोल किया.

दूसरी ओर, दुनिया के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेसी की अगुवाई में खेल रही अर्जेंटीनी टीम के लिए एंजेल डी मारिया, गेब्रियल मकाडरे और सर्गियो अगुएरो ने गोल किए.

साल 1998 में वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांसीसी टीम ने ठोस शुरुआत की और मिडफील्ड में मेसी समेत अर्जेंटीना के अन्य फॉरवर्ड खिलाड़ियों को जगह नहीं दी जिसका फायदा टीम को जल्द ही मिला.

मैच के नौवें मिनट में एम्बाप्पे को अर्जेंटीना के बॉक्स के बाहर करीब 25 गज की दूरी पर जेवियर माशेरानो ने गिरा दिया और फ्रांस को मैच की पहली फ्री-किक मिली. स्टार फॉरवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन ने शानदार फ्री-किक ली, लेकिन वह गेंद को क्रॉसबार पर मार बैठे.

Share This News :