Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
मुख्यमंत्री सामुदायिक क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत नवीन बैचुलर ऑफ सोशल वर्क सत्र शुरू

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत बैचुलर ऑफ सोशल वर्क का नवीन सत्र शुरू किया गया है। यहाँ उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरार में मंगलवार को इस सत्र का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में समस्त मेंटर्स, गत वर्ष के प्रतिभागी और नए चयनित प्रतिभागी शामिल हुए।

      इस अवसर पर एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि समाज में कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो उसी परिवेश में रहकर और बिना किसी लालच के जरूरतमंदों की मदद करते हैं। इस कार्यक्रम का मकसद ऐसे लोगों की नेतृत्व क्षमता को और अधिक विकसित करना है।

      कार्यक्रम में उपसंचालक महिला सशक्तिकरण श्रीमती रेखा अग्रवाल ने बैचुलर ऑफ सोशल वर्क के नवीन सत्र के लिये चयनित प्रतिभागियों को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता का विकास एवं शैक्षणिक कौशल प्रशिक्षण से संबंधित पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

      इस मौके पर प्रभारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती उर्मिला यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Share This News :