Homeवायरल न्यूज़,
संगीनों के साए में पहुंची जाटव युवक की बारात

दरअसल, संजय जाटव की शादी कासगंज के निजामपुर गांव की शीतल से 20 अप्रैल को ही होनी तय थी, लेकिन आरोप है कि शादी से पहले ही गांव के दबंगों ने घोड़ी पर गांव में दलित की बारात निकालने का विरोध किया और धमकी दी. संजय का कहना है कि इसके बाद वह प्रशासन के पास गया और प्रशासन ने दोनी पक्षों से बातचीत कर संगीनों के साए में यहां शादी कराई.

संजय जाटव ने कहा, 'गांव के दबंगों ने कहा था कि घोड़ी पर बारात लेकर दलित नही जाएगा, लेकिन अब मैं बारात लेकर आया. करीब दस-बारह साल पहले मेरे ताऊ के लड़के की शादी इसी गांव में हुई थी, लेकिन दबंगों ने घोड़ी पर बरात नही जाने दी थी. मेरी शादी यहां तय हुई तो मैंने घोड़ी पर जाने की बात रखी, जिसका फिर गांव के दबंगों ने विरोध कर धमकी दी, लेकिन प्रशासन ने मदद की.' à¤à¤à¤¸à¤ªà¥€, एडीएम, तमाम सीओ सहित करीब 200 पुलिस कर्मियों के संगीन के साए में ये शादी हुई. 20 अप्रैल को जब शादी की तिथि तय की गई थी, तब लड़की की उम्र 18 से कम थी जो अब बालिग़ हो गई है.वहीं, दूसरी ओर हाथों में मेहंदी लगाए, दुल्हन शीतल के चेहरे पर खुशी के साथ खौफ भी मौजूद था. शीतल को डर है कि पुलिस की भारी मौजूदगी में वो तो ब्याह के चली जाएगी, लेकिन भविष्य में उसके परिवार पर इन दबंगों का ख़तरा हो सकता है.

Share This News :