Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
चौंकाने वाला खुलासा, हादसे से पहले मवेशी से टकराई थी ट्रेन, टूट गया था हौज पाइप, फिर भी नहीं चेते!

कानपुर के पास पुखरायां स्टेशन के पास हुए भयंकर हादसे पर इंदौर-पटना एक्सप्रेस पर सफर करने वाले दो अलग-अलग मुसाफिरों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। यात्रियों का दावा है कि ट्रेन में पहले से ही गड़बड़ी थी। एक यात्री का दावा है कि मोठ नाम के स्टेशन के पास ट्रेन से मवेशी टकरा गया था। इससे हौज पाइप टूट गया था। 15 मिनट बाद मरम्मत के बाद जब ट्रेन आगे बढ़ी तब भी ट्रेन के पहिए कांप रहे थे।

उज्जैन में उतर जाने वाले एक और यात्री का दावा है कि B1 और B2 कोच के पहियों से गड़गड़ाहट का आवाज़ आ रही थी। उन्होंने इस बात की शिकायत ट्रेन में मौजूद रेल-अधिकारियों से भी की थी। एक अन्य यात्री का दावा है कि हादसे से पहले मवेशी टकराने से ट्रेन का हॉज़ पाइप टूटा था। 15 मिनट ट्रेन रूकी रही थी। मरम्मत के बाद आगे बढ़ी। उरई स्टेशन पर यात्रियों ने रेलवे को इसकी जानकारी दी थी।

यात्री सुनील कुमार के अनुसार झाँसी से ट्रेन सही समय पर चली, लेकिन ट्रेन में जबरदस्त भीड़ थी। एस 1 और एस 2 कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। जिहाजा उन्होंने जनरल डिब्बे में सफर किया। उन्होंने बताया की मोठ स्टेशन से पहले जोरदार आवाज हुई और ट्रेन रुक गई। पता किया तो कई मवेशी ट्रेन से टकरा गए, जिससे हौज पाइप टूट गई थी। उन्होंने बताया कि सुबह टीवी खोला तो देखा ये हादसा हो गया है।

Share This News :