Homeखेल ,
टीम इंडिया की बढ़त 300 रन के करीब, धवन हुए आउट

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 329 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 161 रन पर ढेर हो गई. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 168 रनों की बढ़त हासिल हुई. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट गंवा कर 111 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (0 रन) और चेतेश्वर पुजारा (28 रन) क्रीज पर हैं. भारत इंग्लैंड से अब तक 279 रन आगे है.

भारत को पहली पारी में 329 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 161 रन पर ढेर हो गई. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 168 रनों की बढ़त हासिल हुई. टीम इंडिया की तरफ से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट झटके. यह पंड्या के टेस्ट करियर का बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन था. ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला.

इंग्लैंड की पहली पारी

इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की लेकिन ईशांत शर्मा ने 54 रन के कुल स्कोर पर कुक का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई. ईशांत ने एलिस्टेयर कुक (29) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. इसी स्कोर पर बुमराह ने केटन जेनिंग्स (20) को भी पंत की सहायता से पवेलियन भेजा.

ईशांत ने ओली पोप (10) को भी पंत की मदद से आउट किया. यहां से पंड्या हावी हो गए. उन्होंने अपना पहला शिकार इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट (16) को बनाया. रूट 86 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे. बेन स्टोक्स (10) को आउट कर शमी ने अपना खाता खोला.

पंड्या ने जॉनी बेयरस्टो (15), क्रिस वोक्स (8), आदिल राशिद (5), और स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को लगातार अंतराल पर आउट कर इंग्लैंड का भारत के स्कोर से आस-पास जाना भी नामुमकिन कर दिया.

जोस बटलर (39) ने अंत में कुछ बड़े शॉट खेल इंग्लैंड के स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन टांगने की कोशिश की. उनकी 32 गेंदों की पारी में दो छक्के और तीन चौके शामिल रहे. उन्होंने 10वें विकेट के लिए जेम्स एंडरसन के साथ (नाबाद 1) 33 रनों की साझेदारी की. बटलर इंग्लैंड के आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे.

कोहली और रहाणे के दम पर भारत ने बनाए 329 रन  

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 329 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा 97 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 152 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए. उनके अलावा उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 131 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली.

कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया. कोहली शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी करके भारत के अच्छे स्कोर की नींव रखी.

इस मैच से टेस्ट में डेब्यू कर रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 24 रन पर आउट हो गए. उन्होंने 51 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया.

पंत के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 17 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 14 रन का योगदान दिया. ईशांत शर्मा ने नाबाद एक, मोहम्मद शमी ने तीन रन बनाए जबकि जसप्रीत बुमराह पहली गेंद पर खाता खोले बिना बोल्ड हो गए.

इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 64 रन पर तीन विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 72 रन तीन विकेट, क्रिस वोक्स ने 75 रन पर तीन विकेट और आदिल राशिद ने 46 रन पर एक विकेट हासिल किया.

भारत की à¤ªà¤¹à¤²à¥€ पारी

इस सीरीज में पहली बार भारतीय सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. शिखर धवन (35) और लोकेश राहुल (23) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े.

वोक्स ने पांच रनों के भीतर दोनों को पवेलियन भेज दिया. वोक्स ने पहले धवन को जोस बटलर के हाथों कैच कराया और फिर 65 के कुल स्कोर पर राहुल को पवेलियन भेज दिया. राहुल वोक्स की इनकटर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

डीआरएस का फैसला भी उनके पक्ष में नहीं गया.  धवन ने 65 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए. वहीं राहुल ने 53 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए.

भारत का तीसरा विकेट 27वें ओवर की चौथी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (14) के रूप में गिरा. चेतेश्वर पुजारा 31 गेंद में 14 रन बनाने के बाद वोक्स की गेंद पर हुक शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए.

कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया. कोहली शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए. उन्होंने 152 गेंद में 97 रन बनाए जबकि रहाणे भी तिहरे अंक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन 81 रन पर आउट हो गए. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी करके भारत के अच्छे स्कोर की नींव रखी.

कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए और 23वें टेस्ट शतक से तीन रन से चूक गए. लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर पहली स्लिप में बेन स्टोक्स ने उनका कैच लपका. कोहली अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए.

 

इससे पहले रहाणे ने एक साल में पहला अर्धशतक जमाया लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलिस्टेयर कुक को कैच देकर लौटे. रहाणे ने 131 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े.

हार्दिक पंड्या 58 गेंद में 14 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए. उनका कैच स्लिप में जोस बटलर ने लपका. भारत ने 323 के कुल स्कोर पर ऋषभ पंत (24) के रूप में अपना सातवां विकेट खोया.

पंत के जाने तीन रन बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने रविचंद्रन अश्विन (14) को बोल्ड कर दिया. जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद शमी (3) और जसप्रीत बुमराह (0) को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया.

एंडरसन ने भारत के खिलाफ पूरे किए 100 विकेट

एंडरसन ने भारत के खिलाफ अपने 100 विकेट पूरे किए. एंडरसन टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 105 विकेट लिए हैं.

  

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को दी पहले बैटिंग

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं. मुरली विजय, दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं और उनकी जगह शिखर धवन, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है.

इंग्लैंड की बात करें तो उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. सैम कुरेन की जगह बेन स्टोक्स वापस आए हैं. ऋषभ पंत इस मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे हैं. उन्हें कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप दी है. पंत टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारत के 291वें खिलाड़ी हैं.

Share This News :