Homeखेल ,
कोहली ने ध्वस्त किया लारा का 'विराट' विश्व रिकॉर्ड

भारत भले ही इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज गंवा चुका हो लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह सीरीज बहुत सफल साबित हो रही है। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में पहली पारी के दौरान विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने महान कैरैबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा का कीर्तिमान ध्वस्त किया। à¤µà¤¿à¤°à¤¾à¤Ÿ इस पारी में भले ही 1 रन से फिफ्टी से चुके लेकिन इस दौरान उन्होंने खास मुकाम हासिल किया। विराट सबसे कम पारियों में इंटरनेशनल करियर में 18 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपनी 382वीं पारी में यह करिश्मा कर दिखाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम था। लारा ने 411 पारियों में यह कारनामा किया था। सचिन तेंडुलकर तीसरे स्थान पर है, जिन्होंने 412 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। à¤µà¤¿à¤°à¤¾à¤Ÿ ने इस पारी में जैसे ही 21 रन पूरे किए, टेस्ट क्रिकेट में उनके 6119 रन और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 रन पूरे हो गए। वे अब 70 टेस्ट की 122 पारियों में 6119 रन बना चुके हैं। उनके नाम 211 वनडे की 203 पारियों में 9779 रन और 62 टी20 मैचों की 58 पारियों में 2102 रन दर्ज है। वे अब तक कुल 382 मैचों में 18028 रन बना चुके हैंं।

विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन बनाने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 15वें खिलाड़ी है। विराट से पहले सचिन तेंडुलकर (34,357), राहुल द्रविड़ (24,208) और सौरव गांगुली (18,575) ने 18 हजार रन बनाए हैं।

Share This News :