Homeखेल ,
WI के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, यहां जानिए किसे मिला मौका

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली को टीम की कमान सौंपी गई है। 15 सदस्यीय टीम में मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम में नए चेहरे होंगे। शिखर धवन को टीम में नहीं चुना गया है।

सीरीज का पहला टेस्ट राजकोट में चार अक्टूबर से खेला जाएगा। वहीं दूसरा हैदराबाद में 12 अक्टूबर से होगा। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को भी आराम दिया गया है, जबकि ईशांत शर्मा, हार्दिक पांड्या के नाम पर विचार नहीं किया गया, क्योंकि वो चोट से नहीं उबरे हैं।

विराट कोहली कलाई में चोट से उबर गए और टेस्ट टीम का एलान उनकी चोट की रिपोर्ट आने के बाद की गई। मयंक अग्रवाल घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं साथ ही इंडिया ए के लिए भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है और उन्हें इसका इनाम मिला। मयंक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच में बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन की तरफ से 90 रन बनाए।

मयंक ने पिछले रणजी सत्र में 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 2 फिफ्टी लगाई। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 304 रन रहा। उन्होंने इस वर्ष अगस्त से अभी तक 13 पारियों में से 6 में फिफ्टी प्लस स्कोर किया। द. अफ्रीका के खिलाफ चार दिवसीय मैच में उन्होंने 220 रनों की पारी खेली।सिराज को पिछले कुछ समय से भारत ए टीम की तरफ से किए गए अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला। उन्होंने पिछले 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 40 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास मैचों में 15 विकेट लेने के बाद सिराज ने द. अफ्रीका ए के खिलाफ 2 चार दिवसीय मैचों में 14 विकेट लिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में 11 विकेट झटके। हैदराबाद का यह तेज गेंदबाज 3 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है।विराट कोहली( कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।

Share This News :