Homeदेश विदेश ,व्यापार ,
बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का और निफ्टी 10709 पर खुला

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 614.47 अंक यानि 1.71 फीसदी गिरकर 35,361.16 पर और निफ्टी 148.50 अंक यानि 1.37 फीसदी गिरकर 10,709.75 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.48 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.53 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, फार्मा, ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 363 अंक गिरकर 2406 के स्तर पर खुला है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 1.42 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 2.06 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 55 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 26,829 के स्तर पर, नैस्डैक 26 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 8,025 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,925.5 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 0.25 फीसदी गिरकर 24,055 के स्तर पर, हैंग सेंग 425 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 26,668 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 136 अंक यानि 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,747 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
लार्सन, हिंडाल्को, विप्रो, वेदांता

टॉप लूजर्स
आइशर मोटर्स, बीपीसीएल, एचपीसीएल, भारती एयरटेल, यस बैंक, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प

Share This News :