Homeखेल ,
धवन-पंत ने भारत को दिलाई जीत, वेस्टइंडीज का टी20 सीरीज में किया सफाया

चेन्नई। à¤¶à¤¿à¤–र धवन (92) और ऱिषभ पंत (58) की शतकीय साझेदारी से भारत ने रविवार को तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन की फिफ्टी (53 नाबाद) की मदद से 3 विकेट पर 181 रन बनाए। इसके जबाव में भारत ने अंतिम गेंद पर 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। भारत ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सफाया किया। धवन को मैन ऑफ द मैच और कुलदीप यादव को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।भारत को पहला झटका किमो पॉल ने दिया जब उन्होंने फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को आउट किया। रोहित 4 रन बनाकर मिडऑफ पर कार्लोस ब्रैथवेट को कैच थमा बैठे। केएल राहुल एक बार फिर असफल रहे और ओशिन थॉमस की गेंद पर विकेटकीपर रामदीन को कैच थमा बैठे। 45 रनों पर तीसरा विकेट गिरने के बाद धवन और पंत ने भारत को संभाला। धवन ने फेबियन एलन की गेंद पर 2 रन लेकर फिफ्टी पूरी की। वे 36 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से फिफ्टी तक पहुंचे। यह उनकी इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में आठवीं फिफ्टी हैं। पंत ने किमो पॉल की गेंद पर चौका लगाकर पहली इंटरनेशनल टी20 फिफ्टी पूरी की। वे 31 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से फिफ्टी तक पहुंचे।

धवन और पंत ने तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। भारत आसान जीत की तरफ बढ़ रहा था तभी पंत लापरवाहीपूर्वक शॉट खेलकर किमो पॉल की गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने 38 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। भारत को जब जीत के लिए 2 गेंदों में 1 रन चाहिए था तब धवन ने एलन की गेंद पर पोलार्ड को कैच थमाया। उन्होंने 62 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए। यह इंटरनेशनल में उनका सर्वाधिक स्कोर है। इसके बाद मनीष पांडे ने अंतिम गेंद पर विजयी रन बनाया।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विंडीज को शिमरोन हेटमायर और शाई होप ने आक्रामक शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। चहल ने अपनी पहली ही गेंद पर होप (24) को मिडविकेट पर सुंदर के हाथों झिलवाया। उन्होंने इसके बाद हेटमायर (26) को कृणाल पांड्या के हाथों कैच करवाया। हेटमायर ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। रामदीन जब 8 रनों पर थे तब कृणाल पांड्या ने खुद की गेंद पर उनका कैच छोड़ा। रामदीन 15 रन बनाकर सुंदर की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद डैरेन ब्रावो (43 नाबाद) और निकोलस पूरन (53 नाबाद) स्कोर को मजबूत बना गए। पूरन ने ब्रावो के साथ मात्र 43 गेंदों में 87 रनों की अविजित भागीदारी की। पूरन 25 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रावो 37 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

Share This News :